नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट powerfullidea.com में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Infinix Mobile Company kaha ki hai और Infinix Mobile Company owner कौन है ! क्योंकि यह एक ऐसी कंपनी है जो हाल ही में चर्चा में रही है !
आज कल मोबाइल market में Infinix Mobile Company को बहुत ही सरह जा रहा है जो इसका popularty का कारण है इसके लिए आपको इसके बारे में जन्नाना बहुत ही जरुरी है क्योंकि आप नहीं तो आपका दोस्त जो मोबाइल लेता है या बेचता है !
इसके बारे में उसको आपको जानकारी होनी ही चहिये क्योंकि बजार में बहुत सी मोबाइल कंपनी आ चुकी है ऐसे में Infinix Mobile Company ने भी अपना जलवा दिखाया है और एक से बढके एक मोबाइल phone दिए हैं इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें !
Infinix Mobile Company Kaha Ki Hai?
Table of Contents
जी हाँ दोस्तों सबसे पहले यह जान लेना बहुत जरुरी क्योंकि इससे आपको नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है Infinix Mobile Company एक चीनी कंपनी है जो हाल ही में पोपुलर हो रही है इसके head quarter की बात करें तो चीन के “ होन्ग कोंग “ शहर में है !
इसके अलावा Infinix Mobile Company का चीन के होन्ग कोंग शहर में ही research development center भी है जहाँ से इसके मोबाइल आते हैं आपको बतादूँ की इस कंपनी को फ्रांस से ही डिजाईन और इसके मोबाइल वहीं पे बनाये जाते हैं !
Infinix Mobile Company ने अपने प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिए भारत के अलावा 30 देशों को रखा है वहां पर फ़्रांस से इनके प्रोडक्ट्स को बेचा जाता है इसके अलावा भी और भी बहुत से देशों में इनके phone की पोपुय्लार्ट बहुत बढ़ गयी है !
Infinix Mobile Company Tagline
Infinix कंपनी की ताग्लिने की बात करें तो इसकी tagline “ the future is now “ है इसका हिंदी में मतलब अधिक लोगों को प[ता होगा परन्तु फिर भी में आपको बता देता हूँ इसका हिंदी में मतलब होता है “ इस वक्त भविष्य “ है !
Infinix Mobile Company Ceo | इन्फिनिक्स कंपनी के चेयरमैन
इन्फिनिक्स कंपनी के सीईओ की बात करें तो Benjamin jiang नामक चीनी व्यक्ति इसके सीईओ हैं यही इस कंपनी का लेखा जोखा देखते हैं और इस कंपनी को आगे तक ले जाने का कार्य यही करते हैं !
Infinix Mobile Company Owner कौन है ?
उपर मैंने इसके सीईओ के बारे में बताया है जो की एक चीनी व्यक्ति हैं क्यंकि यह कंपनी भी चीन की है अब इसके owner की बात करें तो इसके owner का नाम “ Sagem Wireless और Transsion holding “ है ! यह दोनों ही इस कंपनी के मालिक हैं जिन्होंने कुछ समय पहले इस कंपनी को बिकसित किया था और अब ये पोपुलर हो चुकी है !
Infinix Mobile Company Customer Care Number
अकसर बहुत से लोगों को इस कंपनी के प्रोडक्ट्स में कोई भी समस्या आती है तो वो कंपनी के नंबर पे कॉल द्वारा अपनी समस्या का हल खोज सकते हैं परन्तु बहुत से लोगो को इस कंपनी के कस्टमर के का नंबर नहीं पता !
चलिए आपको बताता हूँ इसका नंबर है “ 1800-4190-525 “ है अगर आपको इस कंपनी के बारे में अधिक जानना है तो आप विकिपीडिया की मदद ले सकते हैं !
Search Related For Infinix Mobile Company
- Infinix Company Owner
- Infinix kahan ki hai
- Infinix company ceo
- Infinix company brand ambassador
- Infinix customer care number
- Infinix tagline
- Infinix full form
- Infinix Wikipedia in hindi
Final Word For Infinix Mobile Company
उम्मीद करता हूँ आपको यह Infinix kahan ki hai की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं !
- What is Google Discover Feed | गूगल डिस्कवर फीड क्या है ?
- Jio Meet App क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें !