INSTAGRAM PROFILE PICTURE को अच्छा रखें ।SIMPLE USERNAME रखें ।ATTRACTIVE PROFILE BIO रखें ।GOOD QUALITY फोटो UPLOAD करके और GRID बनाके।MESH जैसे PHOTO को POST करेंHIGHLIGHTS / COVERS का USE करके INSTAGRAM PROFILE ATTRACTIVE बनाएंFINAL WORDS
Instagram Profile Attractive होना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आपकी Profile Attractive होगी तो ही आपके Instagram Followers बढ़ेंगे। इसलिए आज हम आपके लिए इस Post के माध्यम से कुछ ऐसे Tips बताने जा रहे है। जिनके Use से आप अपनी Instagram Profile को Attractive बना सकते हैं। ये बात सबको पता है कि आज के युवा वर्ग को Social Media की बहुत अधिक जरुरत पडती ही है।
हम ये कह सकते है। आज का युवा वर्ग Social Media के अधीन हो चूका है। Instagram एक ऐसा Platform है जो सब लोग प्रयोग करते हैं। परन्तु अपने कभी कभार देखा होगा कि बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं। जिनके Followers बहुत अच्छे होते हैं। ना तो वो कोई Celebrities होते है ना ही उनकी कोई बड़ी पहुँच होती है।
इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि उनकी Instagram Profile Attractive होती है। जिसकी वजह से लोग उन्हें पसंद करते हैं। उनको Follow करके रखते हैं। किसी व्यक्ति की Profile Attractive होने से मतलब है कि उसको देखते ही Follow कर लेना। ये एक बहुत बड़ी बात है अगर आपकी Instagram Profile Attractive नहीं होगी। तो लोग आपको Follow नहीं करेंगे।
क्यूंकि लोग उन्ही को Follow करते है जिनकी Instagram Profile Attractive हो। ताकि उनको भी लोग Follow करें। इसलिए दोस्तों मैंने सोचा है कि क्यों न में भी आपके सामने एक ऐसी Post और Tips रखूं। जिसकी मदद से आप भी अपनी Instagram Profile को Attractive बना सकते हैं। इस Post को अंत तक पढ़ें।
Instagram Profile Picture को अच्छा रखें ।
Instagram Profile Picture को अच्छा रखें ।
Simple Username रखें ।
Attractive Profile Bio रखें ।
Good Quality फोटो Upload करके और Grid बनाके।
Mesh जैसे Photo को Post करें
Highlights / covers का Use करके Instagram Profile Attractive बनाएं
Final Words
अगर आपका Instagram पे Account है तो अपने जरुर उसपे अपनी Profile Picture लगाई होगी। इसलिए दोस्तों सबसे पहले Instagram Account में कोई भी व्यक्ति कुछ देखता है तो वो Account की Profile Picture ही देखता है। इसके अलावा जब भी आपका Account किसी की Suggestion लिस्ट में आता है।
तो तब भी वहां पे आपकी Profile Picture ही दिखती है। इसलिए दोस्तों आपको कहना चाहूँगा कि आप जब भी अपनी Profile Picture लगायें। तो वो Attractive और Good quality की होनी चहिये। ताकि जो भी आपकी Profile Picture को देखे सीधा आपको Follow कर ले।
Simple Username रखें ।
जी हाँ आप अपने Instagram Account का Simple Username और एक दम Unique रखें और ज्यादा बड़ा ना रखें। क्यूंकि अगर आपके Instagram Account का Username Small और uniqe होगा। तो इससे आपको बहुत फयदा मिलेगा। जैसे उदारहण देके समझाता हूँ कोई सिंगर हैं वो अपने Username के पीछे Profession Type word जरुर डालता है।
अगर आप भी कोई ऐसा काम या कुछ अलग तरह का आपका कोई Profession है। तो आप उसके हिसाब से अपना Username डाल सकते हो। यह भी एक तरह से Small और uniqe Username होगा। इससे जब भी कोई आपका नाम डालेगा तो रिजल्ट में आपका नाम सबसे पहले आएगा।
इससे ये फयदा हो सकता है कि अगर आपका Username Short होगा। तो वो लोगों को अच्छे से आसानी से याद होगा। इसलिए दोस्तों Username सबसे पहले अच्छा होना चहिये।
Attractive Profile Bio रखें ।
दोस्तों अगर आप अपनी Instagram Profile Attractive बनाना चाहते हैं। तो आपको आपके Account की bio Attractive और Simple रखनी होगी। आपको अपनी bio को Attractive बनाने के लिए आप उसमे अपना Work / Likes / Habbit / Birth Date/ आदि डाल सकते हैं।
इससे जब भी कोई आपके Instagram Account पे आएगा। वो आपके बारे में जानना चाहेगा। तो आपकी bio Attractive होगी। वो आपको जरुर Follow करेगा। आज के समय में आप बहुत से Fancy Font Generator को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये सब आपको Playstore से मिल जायेंगे। जो आपकी instagram bio को बहुत Attractive बना देंगे। जिससे लोग जल्द प्रभावित हो कर आपके साथ जुड़ने लग जायेंगे। आप अपनी bio में Emoji भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे भी Bio Good और Attractive दिखेगी ।
Good Quality फोटो Upload करके और Grid बनाके।
Photo Upload ये सबसे जरुरी है कि जब भी आप Photo Upload करने की सोचें। तो फोटो आपकी Good quality की होनी चहिये इससे भी आपकी Instagram Profile Attractive दिखने में मदद होगी। क्यूंकि अगर आप अपनी Upload फोटो की quality अच्छी नही रखेंगे
तो इससे आपके Account पे कोई भी नहीं आएगा और ना ही आपके Followers बढ़ेंगे। इसलिए अपनी Profile को Attractive बनाने के लिए सुंदर Picture का प्रयोग करें। जब भी कोई आपके आपके Account पे आये वो बिना Follow करे ना जाए। हाँ दोस्तों आप एक काम और कर सकते हैं
आप अपनी Picture में Grid का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज कल ये बहुत ही Trending में चल रहा है। जिससे आपकी Profile बहुत ही शानदार हो जाती है और Followers भी बढने लगते हैं।
Mesh जैसे Photo को Post करें
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है और आज कल बहुत से Celebrities इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं। यह तरीके का प्रयोग एक बड़ी Picture को Upload करने के लिए किया जाता है। इसमें आप अपनी images को एक समान भागों में बाँट कर Upload कर सकते हैं।
जिससे वो images आपके Account में बहुत बड़ी दिखती है। इसको बनाने के लिए बहुत से लोग Instagrid का प्रयोग करते हैं। जिसमे images समान 3-6-9-12 भागों मे बट जाती है। अगर आप अपनी पूरी इमेज को Instagram में देखना चाहते हैं। तो आपको वो सभी Mesh Grid एक ही समय में लगाने होंगे।
Highlights / Covers का Use करके Instagram Profile Attractive बनाएं
जब भी आप Instagram में कोई भी story share करते हैं। तो आपको एक Option जरुर देखने को मिलता होगा Highlights का। आपको पता है कि जब भी हम कोई Story डालते हैं वो 24 घंटो में हट जाती है। परन्तु अगर आप अपनी Story को Highlights कर देते हैं। तो वो वहां से नहीं हट ती।
अगर आप ने अभी तक अपनी Instagram पे Highlights नहीं बनाये। तो आप उनको जरुर बनाएं। इससे आपकी Profile बहुत ही Attractive लगेगी और लोग भी देखना पसंद करेंगे।
आप ये कर सकते हैं अगर आप को कोई Story अच्छी लगती है। तो आप उसको Highlights बना दें। ताकि वो आपके पास ही रहे यह भी Profile को Attractive बनाने मे बहुत ही मेह्ताव्पुरण भूमिका निभाती हैं।
Final Words
आज की इस पोस्ट में मैंने आपको 6 Tips बताये हैं। जिनके द्वारा आप भी अपनी Instagram Profile Attractive बना सकते हैं। हर कोई चाहता है कि मेरी भी Instagram Profile Attractive दिखे ताकि उसके भी Followers बढ़ें और वो भी Famous हो जाए।
उम्मीद करता हूँ आपको यह post बहुत अच्छी लगी होगी ऐसी जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे अगर आपको इस post में कोई भी Problem आयी है तो आप हमे Comment करके बताएं।